जनपद पंचायत बरमकेला में मनरेगा मे सामने आया एक और नया घोटाला
तकनीकी सहायक नवल सिदार और रोजगार सहायक तिरीथ बरीहा द्वारा ग्राम पंचायत कटंगपाली ब मे वित्त वर्ष 2020-21 मे स्वीकृत किए गए डबरी निर्माण कार्य 1.सुभाष/ धनीराम और 2. सरोज/ धनीराम के राशि को बिना कार्य कराए लगभग 2.5 लाख रू कि राशि को गबन करने के संबंध में शिकायत किया गया है जनपद पंचायत बरमकेला में पदस्थ तकनीकी सहायक नवल सिदार और रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायत कटंगपाली ब मे 2 डबरी निर्माण कार्य स्वीकृत कराया गया था जिसे केवल कागजों में ही पूर्ण दिखाकर राशि का फर्जी मस्टररोल बनाकर आहरण कर दिया गया है जब कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया तो दोनो कार्यों में केवल 1-1 फीट का गड्ढा खुदाई पाया गया और पूरी राशि का आहरण पाया गया जनपद से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत का कटंग पाली ब में बिना कार्य कराए ही फर्जी मस्टररोल बनाकर ढाई लाख से अधिक की राशि का गबन कर लिया गया है और मनरेगा के मुखिया को इसके कोई जानकारी ही नहीं है मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय उच्च अधिकारियों के जांच दल गठित करके दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के लिये शिकायत किया गया था जिसका जांच अभी चल रहा है