छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूलः पुनर्गणना के लिए अंतिम तिथि निर्धारित 6 अक्टूबर तक किया जा सकता है आवेदन।
रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के पंजीयक ने आज यहां बताया कि राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य तथा अवसर परीक्षा 2020 के परिणाम गत् दिवस 21 सितम्बर 2020 को घोषित किये गये थे। छात्र-छात्राओ हेतु पुनर्गणना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2020 तक निर्धारित की गई है।
उन्होेंने बताया कि जो छात्र-छात्राए पुनर्गणना हेतु आवेदन नही किये है वे निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन के साथ प्रति विषय 100 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जो कि सचिव, छ.ग.राज्य ओपन स्कूल, रायपुर के नाम पर देय होगा संलग्न कर निर्धारित तिथि 06 अक्टूबर तक छ.ग.राज्य ओपन स्कूल, रायपुर कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नही किये जाएगें। पुनर्गणना के आवेदन का प्रारुप छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर कार्यालय की वेबसाईट Www.cgsos.co.inपर अपलोड किया गया है। जिसे डाऊनलोड कर पुनर्गणना हेतु आवेदन किया जा सकता है।