
धमतरी– बजट सत्र में लगातार क्षेत्र की विभिन्न मुद्दों को विधानसभा के पटल पर विधायक रंजना साहू रख रही है। इसी तरह विधायक ने पंजीकृत महिला स्व सहायता समूह के ऋण माफी के संबंध में सवाल उठाते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री से पूछी की धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कितनी महिला स्व सहायता समूह पंजीकृत है
, जिनको शासकीय योजनाओं के तहत ऋण प्रदान किया गया है, स्व सहायता समूह की संख्या एवं ऋण की राशि सहित जानकारी मांगते हुए महिला स्व सहायता समूह को शासन की योजना के तहत कितनी राशि ऋण माफी का लाभ प्राप्त हुआ हैं, जिसमें ऋण माफी हेतु क्या मापदंड निर्धारित है उसकी जानकारी मांगी, जिस पर विभागीय मंत्री अनीला भेड़िया ने कहां की धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 70 महिला स्व सहायता समूह पंजीकृत हैं,
जिन्हें छत्तीसगढ़ महिला कोष के तहत ऋण प्रदान किया गया है, इन समूहों को प्रदान किए गए ऋण की राशि 4175000 रुपया है, जिसमें धमतरी जिले की कुल 18 महिला स्व सहायता समूह का कुल 516186 रुपए ऋण की माफ कि गई है, जिसमें धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 4 महिला स्वास्थ्य समूह को ऋण माफ की राशि 17652 रुपए बताएं है और 1 अगस्त 2021 से पूर्व अपरिहार्य कारणों से लंबित अवधि तक नहीं चुका पा रहे समूहों को ऋण माफ किया गया है विभागीय मंत्री ने बताया।
इसी तरह किसान मित्र का मनोनयन एवं मानदेय पर सवाल करते हुए कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी से कहां की क्या पूरे प्रदेश में किसान मित्र का गठन किया गया है, यदि हां तो वर्तमान में कुल कितने किसान मित्र कार्यरत हैं, जिलेवार जानकारी देते हुए किसान मित्रों का मनोनयन किस आधार पर किया गया है, एवं कितने वर्षों के लिए किया गया है वर्तमान में इनको कितना मानदेय दिया जा रहा है तथा 31 जनवरी 2022 तक के मानदेय का वितरण सभी किसान मित्रों को कर दिया गया है यदि नहीं तो कुल कितने महीनों का मानदेय बकाया है जिसकी पूरी जानकारी जिलेवार विधायक ने मांगी। जिस पर कृषि मंत्री ने बताया कि वर्तमान में कार्यरत किसान मित्रों की संख्या 9138 है।
किसान मित्रों का मनोनयन केंद्र प्रवर्तित योजना सपोर्ट टू स्टेट एक्सटेंशन प्रोग्राम फॉर एक्सटेंशन रिफार्मस योजना के दिशा निर्देश के प्रावधान अनुसार ग्राम सभा द्वारा किया गया है, ग्राम सभा द्वारा किसान मित्रों ने कार्यो के मूल्यांकन के आधार पर इनकी सेवा घटाई या बढ़ाई जाती है, वर्तमान में किसान मित्रों को ₹12000 वार्षिक मानदेय दिया जा रहा है, जबकि प्रश्नावधि में सभी किसान मित्रों को भुगतान नहीं हो पाया है जिसकी जानकारी विभागीय मंत्री ने दी।साथ ही विधायक ने कृषि मंत्री जी से धमतरी जिले में कितने बीज निगम है
उक्त बीज निगम के द्वारा विगत 3 वर्षों में कितने किसानों को बीज उत्पादन हेतु पंजीयन कर बीज उपलब्ध कराया गया, जिसकी जानकारी वर्षवार मांगते हुए उक्त अवधि में पंजीकृत किसानों से किस दर पर कितनी मात्रा में धान की खरीदी बीज उत्पादन हेतु बीज निगम के द्वारा किया गया उक्त अवधि में किसान द्वारा क्या धान की कीमत में वृद्धि की गई है यदि हां तो जानकारी मांगते हुए क्या किसानों से लिए गए धान की राशि का भुगतान कर दिया गया है
यदि नहीं तो इस वित्तीय वर्ष कितनी राशि देना शेष है जिसकी जानकारी मांगी, जिसमें कृषि मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के अंतर्गत दो बीज केंद्र एवं एक जिला कार्यालय संचालित हैं, बताते हुए वर्षवार जानकारी सदन में दी।