छत्तीसगढ़ की पुलिसकर्मी नशे में धुत, डेढ़ साल की मासूम पर बेहरमी, जलती सिगरेट से बच्ची को 25 बार दाग।
Rj NEWS ब्यूरो : बालोद में पुलिसवाले कि बेरहमी डेढ़ साल की बच्ची को चेहरे और शरीर को सिगरेट से 20 से 25 जगह दाग दिया । दुर्ग पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक अविनाश राय गुरुवार रात 9 बजे अपने परिचित के घर पहुँचा। वहां उनकी ढेर साल की बच्ची से खुद को पापा बोलने के लिए कहा। उसने नही बोला तो आरोपी पुलिस कर्मी ने सिगरेट से दागने लगा। और बच्ची चीखती रही लेकिन आरोपी ने रुका नही । बच्ची के चेहरे और शरीर मे फफोले पड़ गए, बच्ची की माँ ने रात में ही कोतवाली थाना प्रभारी को फोन पर जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुची और बच्ची का प्राथमिक उपचार कराया गया।
आपको बता दे कि पुलिस ने मां और बच्ची को सखी सेंटर झलमला में रखा है तो वही आरोपी पुलिसकर्मी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया लेकिन बाकी पुलिस वाले दरवाजा नही तोड़ पाई तो दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया लेकिन शुक्रवार सुबह आरोपी वहां से फरार हो गया है। लेकिन दुर्ग से आरोपी को पकड़ कर बालोद थाना पूछ ताछ के लिए ले जाया गया है ।
एडिशनल एसपी पोरते ने बताया कि बच्ची के यहाँ किराये पर आरोपी पुलिसकर्मी रहते थे। लॉकडाउन के दौरान आरोपी से मकान मालिक ने कुछ पैसे लिए थे उधार में उसे वापस लौटाने का दबाव बनाते हुए नशे के धुत होकर मकान मालिक के घर पहुचा तब , और मासूम बच्ची को सिगरेट से जलाया है । फ़िलहाल उसके खिलाफ धारा 294, 323, 324, के तहत कार्रवाई कर जांच की जा रही है।