रायपुर दुर्गेश देवांगन ( देवांगन समाज के सदस्य ) निवासी कवर्धा ज़िला – कबीरधाम के ऊपर दिनांकh 03.10.2021 को हुए प्राणघातक हमले के परीपेक्षय में छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के सभी लोग क्षुब्ध है । वर्ग विशेष सम्प्रदाय के समूह के द्वारा किए गए हमले से पूरा समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है । हमारी धार्मिक आस्थाओं एवं अभिव्यक्ति के ऊपर सुनियोजित उद्देश्य से कुचलने का कार्य किया गया है । भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति विशेष सम्प्रदाय के समूह के द्वारा न हो ऐसी शासन से अपेक्षा ।
देवांगन समाज पीड़ित व्यक्ति एवं उसके परिवार की पूर्ण रुपेण की सुरक्षा शासन एवं प्रशासन से चाहते है ऐसी घटना को कारित करने वाले लोगों पर आपराधिक एवं दंडात्मक कार्यवाही के तहत न्यायलीन जाँच तत्काल किया जाए । उपरोक्त बिंदुओ पर समुचित कार्यवाही न होने की स्थिति में समाज आंदोलन हेतु बाध्य होगा , जिसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी ।ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रभारी चंद्रजित देवांगन प्रदेश युवा अध्यक्ष दिनेश देवांगन सदस्य तुलेश देवांगन आदि उपस्थित थे ।