
बहुत ही हर्ष की बात है की छत्तीसगढ़ देवांगन समाज 11930 की वार्षिक आमसभा बैठक 24.10.2021 को ज़िला दुर्ग के मोहलाई के आयोजित की गयी थी । जिसमें छत्तीसगढ़ देवांगन समाज से लगभग 200 की संख्या में वरिष्ठ गण , पदाधिकारी गण , महिला सदस्य , युवा सदस्य के समक्ष समाज को किस प्रकार से आगे लाना है, किस प्रकार से कार्यों में वृद्धि किया जाए, समाज में लोगों को जोड़ने के लिए एवं आगामी निर्वाचन करने एवं नवनिर्वचित पदाधिकारीयो को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया एवं अन्य मुख्य बिंदुओ पर विचार विमर्श कर चर्चा किया गया ।