अमेरिकन अंतरिक्ष एंजेसी नासा के ऑफिशियल अकाउंट ‘नासा मून’ ने ट्विटर पर चंद्रमा से दिखे बृहस्पति और शनि ग्रह के ‘ग्रेट कंजंक्शन’ की तस्वीर शेयर की है और लिखा, “यह चंद्रमा से शानदार दिखता है.” सोमवार रात को बृहस्पति और शनि ग्रह आकाश में साल 1623 के बाद सबसे करीब नजर आए थे. पूरी दुनिया सोमवार को एक बड़ी खगोलीय घटना की गवाह बनी, जब 400 साल बाद बृहस्पति ( Jupiter) और शनि (Saturn) ग्रह एक-दूसरे के सबसे करीब दिखाई दिए.
अब इस नजारे को फिर से देखने के लिए लोगों को 15 मार्च, 2080 का इंतजार करना होगा. जो लोग इस नजारे को देखने से चूक गए थे, उनके लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने इस अद्भुत मिलन की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है, जो पृथ्वी (Earth) और चंद्रमा (Moon) दोनों जगहों से ली गई है.
नासा अर्थ ने सबसे पहले बृहस्पति और शनि के करीब आने की तस्वीर जारी करते हुए लिखा क्या आप इसे देख सकते हैं? ये नजारा आसमान और गूगल डूडल पर है (हम इसमें क्यूट लग रहे). इसके बाद नासा मून मिशन को टैग करते हुए नासा अर्थ ने पूछा- “क्या आप बता सकते हैं कि आप क्या देख रहे वहां से.” इस पर नासा मून ने फोटो ट्वीट कर जवाब दिया कि ये कोई स्टार नहीं बल्कि दो ग्रह हैं. शनि और बृहस्पति का मिलन चंद्रमा से भी शानदार दिख रहा है.
आपको बता दें कि जब इस तरह से दो ग्रह एक-दूसरे के बेहद नजदीक आ जाते हैं तो इसे वैज्ञानिक भाषा में ‘कंजक्शन’ भी कहा जाता हैं. बृहस्पति और शनि ग्रह के इस तरह करीब आने वाले नजारे को ‘ग्रेट कंजक्शन’ कहा गया. एक अनुमान के मुताबिक 21 दिसंबर को दोनों ग्रहों के बीच की दूरी करीब 73.5 करोड़ किलोमीटर थी और 21 दिसंबर को ही पृथ्वी पर साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात भी होती है.