छत्तीसगढ़
घुई रेंज में प्यारे हाथी ने ली एक युवती की जान दूसरी बहन ने घटना स्थल से भाग कर बचाई अपनी जान

प्रतापपुर /प्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले घुई रेंज में प्यारे हाथी ने एक 20 वर्षीय युवती की पटककर जान ले ली है। वन परिक्षेत्राधिकारी संस्कृति बारले घुई से मिली जानकारी के अनुसार पंडो जनजाति की 20 वर्षीय युवती मानकुंवर पिता सोनसाय अपनी बहन के साथ सुबह बकरी चराने के लिए जंगल मे गई हुई थी इसी दौरान प्यारे हाथी से दोनों बहनों का सामना हो गया इसी बीच मानकुंवर नाम की युवती को प्यारे हाथी ने पटककर मार डाला दूसरी बहन ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई घटना की सूचना मिलने पर वन परीक्षेत्र अधिकारी संस्कृति बारले र्और पुलिस प्रशासन के लोग घटना स्थल पर पहुच के पंचनामा की कार्यवाही कर रहे हैं।आपको बता दे कि वन परीक्षेत्र घुई में प्यारे हाथी और लगभग 35 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है।