गणेश उत्सव के अवसर पर स्थल सजावट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , श्री नवयुवक दल गणेशोत्सव समिति को मिला प्रथम स्थान.
स्थल सजावट प्रतियोगिता में आई थी कुल 27 प्रविष्टियां
गणेश उत्सव समितियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
स्थल सजाओ प्रतियोगिता में श्री नवयुवक दल गणेश उत्सव समिति एवं हर्ष गुप्ता रहे प्रथम
नवापारा राजिम। नगर की सामाजिक संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की नगर इकाई के द्वारा गणेश उत्सव के अवसर पर स्थल सजाओ प्रतियोगिता आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया था। जहां नवापारा राजिम पितईबंद ,चंपारण सहित अनेक स्थानों से कुल 27 प्रविष्टियां शामिल की गई। प्रतियोगियों ने स्पर्धा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्थल सजावट में प्रथम स्थान हर्ष गुप्ता ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर नूपुर बंगाली रही । मेघा अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही ।रनर पलक सुंदरानी व रोहन दिवाकर रहे। पंडाल डेकोरेशन में प्रथम स्थान परश्री नवयुवक दल गणेशोत्सव समिति पंजवानी चौक, द्वितीय श्री साईं बाबा गणेश उत्सव समिति सोनकर पारा , तृतीय श्री विघ्नहर्ता समिति राजिम व युवा संगठन समिति सोमवारी बाजार को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष अंजू पारख, रूपाली अग्रवाल कोषाध्यक्ष, पायल बाफना सचिव, ललिता अग्रवाल, ममता भंसाली, मंजू बाफना, खुशबू छाजेड़, रिंकू लोटिया, राजकुमारी चौरडिया, सोनल बोथरा, सरला बाफना का विशेष रूप से योगदान रहा।
तुकाराम कंसारी नवापारा राजिम संवाददाता की रिपोर्ट..