
18 अप्रैल को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन टीम के जवानों, पोमकेन गट्टा (जनवरी) के पोस्ट पार्टी कर्मियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने मौजा हचबोदी वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया। पुलिस सहायता केंद्र गट्टा (जनवरी) क्षेत्र से इसे गिरफ्तार किया गया। वह 2015 से गट्टा दलम से जुड़े थे और सदस्य के रूप में काम कर रहे थे। 28 अप्रैल 2022 को वह नक्सल दलम छोड़कर घर से ही नक्सल विरोधी गतिविधियां कर रहा था।
उस पर पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला करने, आगजनी करने, पुलिसकर्मियों और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने, डकैती आदि जैसे 23 संगीन अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है। इसमें 12 मुठभेड़, 2 पुलिसकर्मियों समेत 8 हत्याएं, 2 आगजनी और 1 डकैती शामिल है। उन्होंने धुलेपल्ली 2020, कोडूर-2020, टेकामेट्टा-2021, गोरगुट्टा-2021, गुंडरवाही एम्बुश-2020 में भाग लिया। महाराष्ट्र सरकार ने उस पर कुल 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
नक्सलियों की हिंसक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है और नक्सलियों से अपील की है कि वे नक्सलवाद की हिंसक चाट छोड़ दें और आत्मसमर्पण कर सम्मानित जीवन व्यतीत करें।
खबरें और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी