नवापारा राजिम। रायपुर संभाग में खंड वर्षा व कम बारिश होने के कारण खेत सूखने लगा है संभाग के सभी जिलों में किसान पानी की कमी को लेकर चिंतित होने लगे हैं व किसान परेशान हैं तथा खेतों में पानी शीघ्र ही नहीं छोड़ा गया तो किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल महामंत्री द्वय युधिष्ठिर चंद्राकर द्वारिकेश पांडेय व प्रदेश मीडिया प्रभारी अजय साहू ने बयान जारी कर कहा है कि रायपुर संभाग के अधिकांश खेतों में पानी की कमी के कारण खेत सूखने लगा है व खेतों में दरार पड़ना शुरू हो गया जिससे परेशान किसानों के माथे में भी चिंता की लकीर साफ दिखाई देने लगा है भाजपा किसान मोर्चा ने शीघ्र ही गंगरेल बांध से पानी छोड़ कर किसानों के फसल बर्बाद होने से बचाने की मांग की है किसान मोर्चा के नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि भूपेश सरकार किसान विरोधी नीति बंद करें गांव-गांव में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है साथ ही गांव में आए दिन लो वोल्टेज की समस्या है जिसके कारण किसानों के मोटर पंप जलने लगा है जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है ऐसा प्रतीत होने लगा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को ही परेशान करने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है सरकार किसानों की समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण नहीं किया तो भाजपा किसान मोर्चा उग्र आंदोलन को बाध्य होगा ।