रायपुर। दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा गांव में एक साथ। एक ही परिवार के 4 लोगों की जघन्य हत्या कर दी गई।.माता-पिता,बेटा-बहू यहां तक की पोते पर भी जानलेवा हमला किया गया।जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया।.5 लोगों के परिवार में अब सिर्फ 11 साल का एक बच्चा ही जीवित है।जो कि इस सनसनीखेज़ हत्याकांड का इकलौता गवाह है। पुलिस ने अब तक एक संदिग्ध समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उसके पास अब तक कुछ ठोस नहीं लगा है।लोग आक्रोशित हैं। दुर्ग सांसद ने सीधे-सीधे केंद्रीय एजेंसी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस के सामने और पुलिस के लिए कई सवाल हैं। सब पर विस्तार से बात करेंगे पहले एक रिपोर्ट।
राजधानी रायपुर से लगे खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ सुराग के नाम पर महज ये स्कैच है।जिसे पुलिस ने घटना के इकलौते चश्मदीद की गवाही के बाद तैयार किया है।हालांकि पुलिस की जांच अभी तक परिजनों के आसपास ही घूम रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। बुधवार को मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल सोनकर समाज ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टिमेटम दिया है कि अगर अपराधी जल्द नहीं पकड़े गए तो सोनकर समाज उग्र आंदोलन करेगा।
पुलिस जांच में पता चला है की हत्याकांड वाली रात एक व्यक्ति सोनकर परिवार से मिलने आया था।जो देर रात वहीं रुका।वो व्यक्ति मृतक दुलारी बाई के परिचित का था।जैसा कि हत्याकांड में जीवित बचे 11 साल के दुर्गेश ने बताया।पुलिस भी आशंका जता रही है कि हत्याकांड करने वाला व्यक्ति दुलारी बाई का पुराना परिचित था।
मिली जानकारी के मुताबिक जिस परिवार की हत्या हुई उसके पास लगभग 7 एकड़ जमीन थी।परिवार के खेत के अगल-बगल और चारों तरफ बिल्डरों ने जमीन खरीद ली थी।लंबे समय से परिवार पर जमीन बेचने का दबाव बनाया जा रहा था। गांव वालों का भी कहना है कि मामले की जांच होनी चाहिए कि कहीं जमीन हथियाने के लिए परिवार को मौत के घाट तो नहीं उतार दिया गया।
घटना को लेकर सवालों के साथ सियासत भी शुरू हो गई है।दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल लगातार गांव का दौरा कर रहे हैं।राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की है। इधर मामले की जांच के लिए IG ने 14 सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है और राजधानी के दो दलालों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है।बहरहाल खुड़मुड़ा में जो खूनी खेल खेला गया है।उसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सबकी यही मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और कातिलों को जल्द सजा मिले।