क्षेत्रीय विधायक देवती कर्मा ने किया बारसूर डेनेक्स कपड़ा सिलाई सेंटर का निरीक्षण…….
दंतेवाड़ा /बारसूर। दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ने शनिवार को बारसूर के साथ लगी मावलीगुडा़ में संचालित डेनेक्स सिलाई सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान वहां की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सिलाई मे लगे प्रशासनिक अमले
को आवश्यक निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि आस -पास के पंचायतों में से आने वाले लोगों को राज्य सरकार ने रोजगार की मुहिम को गति को बढावा देने का प्रयास किया है। इन सेंटर पर जिला प्रशासन से बात कर और भी सिलाई मशीन उपलब्ध करवाने की पहल की पर जनता को छत्तीसगढ़ सरकार का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। साथ ही इस केंद्रों पर हर दिन औसतन 100 लोग से भी अधिक ग्रामीण बारसूर डेनेक्स का भरपूर रूचि ले रहे हैं।
नगर पंचायत बारसूर में स्थापित इस केंद्र पर शनिवार को 100 लोगों की कपड़ा सिलाई को देख कर खुशी महसूस किया। कर्मा ने कहा कि सिलाई के लिए आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन,कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं।
विधायक ने डेनेक्स कपड़ा सिलाई मे लगे महिलाओं से हौसला बढ़ाते हुए अपील की है कोविड प्रोटोकॉल का ईमानदारी से पालन करें। इस दौरान जपद अध्यक्ष रिंकीं कर्मा के अलावा बारसूर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमूलकर नाग,युवा ब्लाक कांग्रेस सचिव पुरषोत्तम यादव,पार्षद हेम कुमार नाग, रुपधर नाग, रति राम भास्कर, रयतु राम मंडावी, कृष्ण कुमार नाग, निकिता पुजारी,आशा पाटीदार, रधेबाई पुजारी, बारसूर क्षेत्र के तमाम कांग्रेसी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।