
रायपुर : नवा रायपुर के ग्राम उपरवारा में मन्दबुद्धि एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 15-16 है. इस बच्ची को आसपास के लोगो ने पहचानने से इनकार करने के बाद ग्राम पंचायत नवागांव (खपरी) के सरपंच को फोन कर स्थानीय व्यक्ति ने जानकारी उलब्ध करवाया जिसके बाद सरपंच सुजीत कुमार घिदौडे ने तत्काल हरकत में आकर स्थानीय पुलिस प्रशासन राखी थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान, एवं उपरवारा चौकी प्रभारी विनोद साहू , तथा बाल सम्प्रेषण गृह को सूचना दिया तथा मौके पर स्वयं उपस्थित होकर 112 की टीम के साथ जिसमे लक्ष्मीकांत सिन्हा पायलट राकेश सेन की मदद से बच्ची को अपने संरक्षण में रखकर शंकर नगर स्थित संकल्प संस्कृति समिति को सौपा गया, सरपंच ने बताया कि बच्ची का मानसिक संतुलन सही नही है एवं उसे बुखार भी था जिसके बाद रायपुर से 108 की मदद से बच्ची को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेकाहारा ले जाया गया ताकि बच्चे को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके।
लापता बच्ची के माता पिता का अब तक कोई खबर नही है
जानकारी के अनुसार मानसिक रोगी बच्ची ने अब तक कुछ भी नही बता पाई है जिसके कारण इस बच्ची के माता पिता कौन है एवं कौनसे गांव से है उसकी जानकारी आस पास के गांवों के सरपंच को फोन के माध्यम से पतकरने में जुटे है सुजीत कुमार घिदौडे।
जुलाई में एक अन्य बच्ची जो पिता के गुजरने के बाद अनाथ हो गई थी उसे भी सरपंच सुजीत कुमार घिदौडे ने ही जिम्मेदारी निभाते हुए अपने सरंक्षण में आश्रय प्रदान किया है, जिसे जल्द ही महिला बाल विकास विभाग को सौंपा जाएगा।