छत्तीसगढ़
कोमाखान: दो मासूमों की कुएं में गिरने से मौत, गांव में छाया मातम…
महासमुंद: कोमाखान थाना के आदिवासी बाहुल ग्राम कारागुला की घटना रविवार लगभग 4 बजे की है दो मासूम बच्चे खेलते खेलते घर के पिछवाड़े में लगे चाहला जैसे कुंऐं में गिरने से दो बच्चे की मौत हो गई । दोनों बच्चों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है। पूरे गांव वालों की आंखों में आसूं और चेहरे पर उदासी छाई हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कि रविवार दोपहर से कुनाल दीवान (4 वर्ष) पिता शिवचरण दीवान तथा चेतन ठाकुर (3 वर्ष) पिता धनेष ठाकुर घर से गायब थे। काफी खोजबीन के बाद भी दोनो का पता नहीं चल पा रहा था। अंतत: ग्रामीणों ने चेतन ठाकुर के बाड़ी स्थित कुंए के पास पहुंचे। बताया जा रहा है कुंऐ में 10 से 12 फीट ही पानी भरा है। ग्रामीणों ने कुआं के भीतर घुसकर तलाश किए तो वहां दोनों बच्चे पानी में डु़बा हुआ मिला।