कांसाबेल में ओपन चैलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आगाज,,कांसाबेल टीम और बागबहार टीम की जबरदस्त भिड़त,जिला सीईओ मांडवी जी ने फीता काट किया सुभारंभ,,पढ़े खबर

ठंड का मौसम आते ही मौसम खिलाड़ियों के लिए अनुकूल हो जाता है।इस समय शीतकालीन खेलों का जबरदस्त तरीके आयोजन होता है,जिसमे कांसाबेल के बेडमिंटन प्रेमियों ने कांसाबेल मंगल भवन के पास ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की है जिसका कल जोरदार तरीके से शुरुवात की।मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर के जिला सीईओ श्री मंडावी जी का आगमन हुआ,आयोजन समिति के द्वारा पुष्प माला पहना कर उनका स्वागत किया,,श्री मंडावी जी ने अपने उद्बोधन में अपने खेल को याद करते हुए बताया की वे खुद भी बेडमिंटन प्रेमियों में से एक है।बेडमिंटन के अलावा उन्हें सतरंज खेलना अच्छा लगता है,आगे मंडावी जी ने बताया की सभी खेलो में से बेडमिंटन खेलने में बहुत अधिक मेहनत लगता है,शरीर के लिए खेल एक अच्छा व्यायाम है,
हार और जीत खेल के दो पहलू होता है और हारने वाले को हमेशा सिख मिलती हैं,, उद्घाटन समारोह को आगे बढ़ाते हुए मंडावी जी ने लाल फीता काट कर पहले मैच खेलने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की,,उद्घाटन मैच कांसाबेल कमलेश एवं साथी वरसेश मनोज एवं साथी बागबहार से हुआ जिसमे लगातार दो सेट जीत कर कमलेश एवं साथी ने पहला मैच अपने नाम किया,,
आपको बता से की ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहला ईनाम 1500हजार, दूसरा इनाम 10,000हजार और तीसरा इनाम5000 हजार रखा गया है।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला सीईओ श्री मंडावी जी ,कांसाबेल बीडीसी रवि शर्मा ,हंसराज अग्रवाल सुभाष अग्रवाल,गणेश जैन,सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे,,,,