कलेक्टर ने ली जिले के अधिकारियों की कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक।
राजनादगाँव :- कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सुरक्षात्मक उपायों और मेडिकल कॉलेज अस्पताल की समुचित व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। वर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां साफ-सफाई, पेयजल, भोजन तथा अन्य सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। इनमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी प्रोटोकॉल का पालन करें। इन जगहों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को पहले प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि संक्रमण होने का खतरा न रहे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने हॉस्पिटल के साफ-सफाई तथा अन्य रख-रखाव के लिए स्टॉफ बढ़ाने के निर्देश दिए । जिलाधीश ने संक्रमण रोकने शनिवार व रविवार को निगम क्षेत्र में पूर्ण लॉक डाउन करने आदेश जारी किये।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल ने कहा कि लोग स्वयं जिम्मेदारी से कार्य करेंगे तो संक्रमण से बचे रहेंगे।बैठक में SDM मुकेश रावटे,ADM यदु,CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी आदि उपस्थित थे ।