एसडीएम और तहसीलदार की जोड़ी ने तस्करों पर कसा नकेल,20 दिनों में पांच वाहनों के साथ 10 लाख रुपये का एक हजार बोरी धान जब्त
देवभोग। एसडीएम टिका राम देवांगन और तहसीलदार समीर शर्मा की जोड़ी ने धान तस्करों पर नकेल कसना शुरू कर दिया हैं। इसी क्रम में तहसीलदार और एसडीएम आज शाम फिर झाखरपारा से लगे ओड़िसा के सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे पर पहुँचे थे। इस दौरान अधिकारियों को दिखा की एक व्यक्ति पिकअप में धान लेकर केंदुबन्द गॉव से होते हुए आगे बढ़ रहा हैं। वहीं अधिकारियों ने तत्काल वाहन को रोककर पूछताछ शुरू की। जिस पर वाहन चालक दिनेश ने तहसीलदार और एसडीएम को बताया कि वह झिरिपानी में डम्प किये गए धान को लेकर केंदुबन्द जा रहा था। तहसीलदार समीर शर्मा ने बताया कि वाहन क्रमांक सीजी 23 0150 में 50 बोरी धान था। उन्होंने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई करते हुए धान के साथ ही वाहन को भी जब्त किया गया हैं। तहसीलदार श्री शर्मा ने यह भी बताया कि पिछले 20 दिनों में एसडीएम टीकाराम देवांगन के नेतृत्व में उनकी टीम ने पांच वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये का एक हजार बोरी धान जब्त किया हैं। तहसीलदार ने यह भी बताया कि प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जहाँ भी सूचना मिलेगी तत्काल मौके पर पहुँचकर कार्रवाई किया जाएगा।
सीमावर्ती क्षेत्रों में भी रखा जा रहा नज़र-: एसडीएम टीकाराम देवांगन ने बताया कि देवभोग में ओड़िसा सीमा से लगे 9 जगहों पर नाकेबंदी कर रोजगार सहायकों के साथ ही सचिव और पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। एसडीएम ने बताया कि धुपकोट से ओड़िसा वाले मार्ग में नाकेबंदी की गई हैं। इसी तरह नागलदेही से ओड़िसा मार्ग,देवभोग से ओड़िसा मार्ग,सागौनभाड़ी से ओड़िसा मार्ग,कोखसरा से ओड़िसा मार्ग,साहसखोल,उसरिपानी से ओड़िसा मार्ग,केंदुबन्द से ओड़िसा मार्ग,झिरिपानी से ओड़िसा मार्ग और अमाड़ से ओड़िसा मार्ग पर नाकेबंदी कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।