एयरटेल का नया ‘एक्सस्ट्रीम’ ब्रॉडबैंड प्लान, 499 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
भारती एयरटेल ने रविवार (6 सितंबर) को 499 रुपये से शुरू होने वाले एक नए एयरटेल एक्सस्ट्रीम (Airtel Xstream) बंडल प्लान को लॉन्च किया है. एक्सस्ट्रीम बंडल प्लान एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के साथ आएगा, जिसमें 1 जीबीपीएस की स्पीड, अनलिमिटेड डेटा, ‘एयरटेल एक्सस्ट्रीम एंड्रॉएड 4के टीवी बॉक्स’ है, साथ ही इसमें सभी ओटीटी कंटेंट की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
एयरटेल एक्सस्ट्रीम बंडल, एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स के जरिए सभी वीडियो प्रीमियर एप जैसे डिज्नी प्लस, हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 के लिए फ्री सर्विस देता है. एयरटेल एक्सस्ट्रीम बंडल ग्राहकों के लिए 7 सितंबर से उपलब्ध होगा.
भारती एयरटेल, होम्स निदेशक, सुनील तलदार ने अपने बयान में कहा, “एयरटेल एक्सस्ट्रीम भारत का प्रमुख एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है जो एक ही सॉल्यूशन में अनलिमिटेड हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के साथ मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन उपलब्ध कराता है.”
कंपनी के अनुसार, सभी एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान अब अनलिमिटेड डेटा के साथ आते हैं और इसमें एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स शामिल हैं, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है. ये ग्राहकों को सभी लाइव टीवी चैनलों के साथ-साथ वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स की सुविधा घर पर कई एंटरटेनमेंट डिवाइस रखने की जरूरत को खत्म करने में मदद करेगा.
इस एंड्रॉइड 9.0 ऑपरेटेड स्मार्ट बॉक्स में गूगल असिस्टेंट वॉयस सर्च की सुविधा दी गई है. इसके साथ एक इंटेलीजेंट रिमोट भी आता है, साथ ही प्लेस्टोर पर हजारों एप्लिकेशन तक पहुंच और ऑनलाइन गेमिंग भी देता है. एयरटेल एक्सस्ट्रीम एंड्रॉइड 4के टीवी बॉक्स, एयरटेल एक्सस्ट्रीम एप से 550 टीवी चैनल और ओटीटी कंटेंट देता है, जिसमें 10,000 से अधिक फिल्में शामिल हैं और सात ओटीटी एप और पांच स्टूडियोज की सुविधा भी है.