एफसीआइ के गोदाम करंजवार प्रतापपुर पर जनपद अध्यक्ष ने मारा छापा,
प्रतापपुर /,जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम और जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव ने
औचक निरीक्षण के बाद वहां रखे चावल व गेहूं आदि अनाज की गुणवत्ता का भी किया अवलोकन। जिसमे चावल के जितने भी लाट मिले सभी का गुणवत्ता खराब मिला चावल एवं गेहूं के बोरों को तौलवाकर भी देख जिसमे मात्रा भी कम पाई गए चावल मे कनकी भी मात्रा कम पाई गई दरसअल अभी कुछ दिनो पहले जनपद अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधियो के साथ स्कूलो एवं आंगन बाडीयो के निरीक्षण मे चावल की गुणवत्ता सही नही पाई गई थी
जिसको लेकर गोदाम का निरीक्षण कीया किया जिसमे काफी अनिमियता पाया गया
खाद्य निगम गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में भंडारित खाद्यान्न को अव्यवस्थित तरीके से रखा होने के कारण जनपद अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जताई। साथ ही साफ-सफाई को लेकर भी अप्रसन्नता जताई। खाद्य निगम एवं सहायक गोदाम प्रबंधक से जवाब-तलब किया है।
वहां रखे चावल, गेहूं आदि अनाज की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। चावल एवं गेहूं के बोरों को तौलवाकर भी देखा। स्टॉक पंजी, सेल पंजी सहित विभिन्न पंजियों की भी जांच की। जांच मे भारी अनिमियता पाया गया निरीक्षण पंचनामा बना मौके पर गुणवत्ता निरिक्षक सरजु राम पिपला उपस्थित नही थे वो फोन पर चर्चा के दौरान उनके द्वारा बताया गया की मै काम से बाहर हु आगे की कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर सुरजपुर को प्रतिवेदन सौपा जाऐगा निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव शाखा प्रबंधक आर के शुक्ला गोदाम प्रभारी जोगिंदर कांशी सरपंच विक्रम सिह भुपेन्द्र प्रताप सिह अन्य ग्रामीण उपस्थित थे