
टिकेश वर्मा | रायपुर | राजधानी रायपुर में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है ऐसे में राजधानी रायपुर पुलिस चौक चौराहे पर पहरा देकर संदिग्ध को पकड़ने में जुटे है, रायपुर पुलिस की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है इस दरमियान कई ऐसे संदिग्ध लोग पकड़े जा रहे हैं जिनके पास से अवैध आपत्तिजनक हथियार, पिस्टल, गंजा बरामद किए जा रहे हैं,कुछ दिनों पहले ही एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें हरीश सेन नामक आरोपी को लव कुश वाटिका के आसपास से तेलीबांधा पुलिस की टीम ने एक कारतूस और पिस्टल के साथ धर दबोचा उन्होंने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि वह आश्रम में रहता था और आश्रम के कार्य से आया हुआ है,
जैसे इस बात की जानकारी संत आसाराम जी बापू आश्रम के संचालक को लगी उन्होंने तुरंत आरोपी हरीश सेन के बयान को लेकर एक पत्र जारी किया है, जिसमें आश्रम में स्पष्ट किया है कि हरीश सेन के द्वारा दिया गया बयान गलत है क्योंकि आश्रम में किसी भी तरह का केयर टेकर की नियुक्ति नहीं की जाती, आरजे न्यूज ने 4-5 आश्रमों में फोन के माध्यम से जानकारी लिया तो पता चला कि केयर टेकर नाम की नियुक्ती नही की जाती, इससे यह स्पष्ट हो जाता है की आरोपी के द्वारा आश्रम को बदनाम करने के लिए इस प्रकार का भ्रामक एवं गलत बयान बाजी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर आरोपी को लव कुश वाटिका में पकड़ा गया है, जिस पर कई समाचार पत्रों एवं खबरों में आसाराम जी बापू आश्रम का नाम प्रकाशित किया गया है जिसको लेकर भी आश्रम ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरीके से आश्रम का दुष्प्रचार किया जा रहा है
वहीं अब आरोपी हरीश सेन के बारे में पुलिस को जांच के दौरान बड़ी जानकारी हाथ लगी है
15 नवंबर 2019 को 2 साल पहले डीडी नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर स्थित मदर प्राइड स्कूल के पास क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर स्टील कारोबारी के मुंशी धीरेंद्र मिश्रा से 2600000 उठाई गिरी के मामले में हरीश सेन भी शामिल था इस मामले में तो पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि हरीश सेन फरार चल रहा था
अप पुलिस इस पूरे मामले को लेकर आरोपी को जल्द ही रिमांड में लेकर उठाए गिरी के मामले में भी पूछताछ करने वाली है, वही इसमें गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से भी अनुमति मांगी जाएगी