“आगे तीजा के तिहार” और “तीजा पोरा के तिहार” एल्बम सोंग क्रिएटिव विजन ने किया लॉन्च, मिल रहा है लोगो जबरदस्त रिस्पांस, लोगों ने कहा – प्रदेश की संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद
छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को लगातार जन जन तक पहुंचाने का काम करें रहे क्रिएटिव विजन और इसके संस्थापक दिग्विजय वर्मा के द्वारा एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार तीजा पोरा को लेकर बेहद ही मनमोहक गीत लेकर सामने आए हैं जो क्रिएटिव विजन के युटुब चैनल पर प्रसारित किया गया, जिसमें लोगों का बेहतर रिस्पांस देखने को मिल रहा है इस एलबम के निर्माता और निर्देशक दिग्विजय वर्मा ने बताया कि हमने दो गीत लॉन्च किए हैं जिसमें से पहला गीत ‘आगे तीजा के तिहार’ है जिसमें मीर अली मीर ने गीत की रचना की है और संगीत राधे साहू ने दी है कोरियोग्राफर सतीश साहू व इसमें इस दौर के एल्बम क्वीन कही जाने वाली काजल सोनबेर और निधि ने बेहतर अभिनय की है,
वहीं दूसरी गीत ‘तीजा पोरा के तिहार’ जिसको गरिमा दिवाकर ने स्वर दिया है जिसके कोरियोग्राफर- निशांत उपाध्याय और गीत- दास मनोहर और संगीत- विवेक शर्मा ने दिया है, इन दोनों गीतों में लोगों का रिस्पांस बेहतर मिल रहा है और दोनों की शूटिंग बेहद ही आकर्षक तरीके से हुई है, इसमें छत्तीसगढ़ के विशेष पर्व तीजा पोरा के तिहार को गीत के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए एक बेहतर है साधन बना है |
बता दें कि क्रिएटिव विजन लगातार कई एल्बम के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ विशेष तौर पर प्रदेश की संस्कृति रीति रिवाज रहन-सहन और परंपरा को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है जिसमें कई लोकप्रिय गायक और कलाकार अपना योगदान दे रहे हैं जिसे छत्तीसगढ़ के लोग बेहद ही पसंद कर रहे हैं आरजे न्यूज़ परिवार भी क्रिएटिव विजन की इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम को साधुवाद ज्ञापित करता है