बलौदाबाजार- लवन के कुल्लु रात्रे नामक व्यक्ति द्वारा क्षेत्र मे नाल काटकर जुवारियो को एकत्रित कर स्थान बदल बदल कर जुआ खेलाने की कुछ दिनो से सूचना चौकी लवन को मिल रहा था। जिस पर सूचना की पुष्टि हेतु क्षेत्र मेे मुखबीर सक्रिय कर लगातार नजर रखा जा रहा था। की दिनांक 13.06.2020 को मुखबीर से पक्का सुचना मिला की कुल्लु रात्रे जुवारियो को एकत्रित कर ग्राम बम्हनपुरी डबरी तालाब के पास जुआ खेल रहा था
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के दिषा निर्देषन में श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निवेदिता पाल एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार श्री सुभाष दास के मार्गदशर्न में चौकी लवन एवं थाना कसडोल का संयुक्त टीम तैयार कर चारो तरफ से घेराबंदी कर ग्राम बम्हनपुरी के डबरी तालाब के पार में जुआ खेल रहे जुवारियो पर रेड कार्यवाही किया गया। पुलिस को देखकर जुआ खेला रहे कुल्लु रात्रे एवं कुछ जुवारियो अपनी मो0सा0 से मौके से भाग गये। कुछ जुवारियो मो0सा0 छोड़ कर भाग गये मौके पर जुवाडियान (1) प्रकाष वर्मा (2) प्रकाष चतुर्वेदी (3) इन्द्रजीत बंजारे (4) गनपत बंजारे (5) अक्षय बघेल मिले, जिसके कब्जे से जुमला रकम 15550 रू, 03 नग मोबाईल, 52 पत्ती ताष, 01 नग प्लास्टिक का तिरपाल एवं घटना स्थल से 09 नग मोटर सायकल जप्त किया गया।
जुवाडियानो से पूछताछ करने पर बताये की लवन का कुल्लु रात्रे उर्फ राधेष्याम रात्रे नाल काट कर आस पास के अलग अलग स्थानो में जुआ खिलाता है। जुवाडियो को बुलाकर प्रत्येक व्यक्ति से 300 रूपये नाल (एन्ट्रीफिस) लेकर खिलाडियो को जुआ खेलने का सुविधा उपलब्ध करता है तथा स्वयं फड में बैठ कर जुआ खेलता है। पकडे गये आरोपियो ने बताया की कुल्लु रात्रे आज जुआ खेलने बैठा था। पुलिस को देखकर भागो पुलिस आ रहा है कहकर अपनी मो0सा0 से भाग गया। उक्त आरोपीगणो एवं कुल्लु रात्रे द्वारा सम्पूर्ण जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के बचाव हेतु जिला कलेक्टर के द्वारा धारा 144 लागू किया गया। फिर भी आरोपीगणो द्वारा समूह में एकत्रित होकर जुआ खेलते पाये जाने से उक्त आरोपीगणो के विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट ,188 भादवि अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्तार आरोपियो को ज्यु0 रिमाण्ड में भेजा गया। मौके से फरार आरोपी कुल्लु रात्रे की पतासाजी किया जा रहा है मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाती है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रषिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री तारेष साहू , थाना प्रभारी डी.बी. उईके , चौकी प्रभारी लवन उपनिरी0 पुरूषोत्तम कुर्रे, सउनि श्रवण कुमार नेताम ,आर0 326, 300, 393, 149, 773, 1009, 356, 678 का विषेष योगदान रहा।
नाम आरोपी:-
(1) प्रकाष वर्मा पिता धनीराम वर्मा उम्र 50 साल सा0 डोंगरा
(2) प्रकाष चतुर्वेदी पिता जनकराम उम्र 19 साल सा0 सरखोर
(3) इन्द्रजीत पिता मानसरोवर बंजारे उम्र 25 साल सा0 सरखोर
(4) गनपत बंजारे पिता मुंषी बंजारे उम्र 24 साल सा0 सरखोर
(5) अक्षय बघेल पिता साधुराम उम्र 24 साल सा0 बगबुडा
(6) कुल्लु रात्रे सा0 लवन चैकी लवन एवं अन्य
जप्ती–
नगदी रकम 15550 रूपये,
03 नग मोबाईल,
52 पत्ती ताष, 01 नग प्लास्टिक का तिरपाल
एवं 09 नग मोटर सायकल,