अयोध्या से रामेश्वरम तक पदयात्रा पर निकले संतो का हुआ स्वागत, अयोध्या से रामेश्वरम तक पदयात्रा पर निकले संतो का हुआ स्वागत……
पिपरौद में जनपद सदस्य कमलनारायण साहू व किसान मोर्चा के महामंत्री कैलाश तिवारी के अगुवाई में हुआ जोरदार स्वागत
नवापारा राजिम :- अयोध्या से रामेश्वरम तक पदयात्रा पर पहुंचे दो संत अमित योगी व सम्राट योगी का पिपरौद, हसदा, मानिकचौरी व अभनपुर में जोरदार स्वागत सर्व हिन्दू समाज द्वारा किया गया। ये दोनों संत श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या नगरी से श्रीराम वनगमन मार्ग के प्रमुख स्थानों का भृमण करते रामेश्वर तक का यात्रा करेंगे।पिछले कई दोनों से पैदल यात्रा करते हुए मंगलवार को ये दोनो ही रामभक्त सुबह कुलेश्वर महादेव, लोमश ऋषि आश्रम, श्री राजीव लोचन मंदिर का दर्शन कर ये रामभक्त नवापारा से पिपरौद चौक पँहुचे वहाँ से जनपद सदस्य
कमलनारायण साहू, बजंरग दल रायपुर ग्रामीम सह संयोजक प्रीतम साहू, भाजयुमो नवापारा कार्यकारणी सदस्य चुम्मन साहू, पवन साहू, संदीप साहू, गीतेश साहू, इंद्रकुमार साहू, यश कुमार, दानु साहू, व मानिकचौरी चौक से मण्डल अध्यक्ष(अभनपुर)अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, जिला महिला मोर्चा महामंत्री चेतना गुप्ता, दो संतो के साथ पैदल यात्रा अभनपुर तक किया। ये रामभक्त अपनी अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान करेंगे। संतो का स्वागत करने वालो में मण्डल अध्यक्ष( अभनपुर) अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, जिला महिला मोर्चा महामंत्री चेतना गुप्ता, गोविंद तिवारी,किशोर शर्मा , युवा जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, चुम्मन साहू, पूर्व सरपंच हेमलता साहू, सरपंच बुधेश्वर साहू, कैलाश तिवारी, गुलशन साहू, प्रीतम साहू, चुम्मन साहू, पवन, साहू, संदीप साहू, गीतेश साहू गजेंद्र साहू इन्द्रकुमार साहू यश कुमार साहू, दानु साहू यशवंत साहू, झशु साहू, टिकेश्वर साहू , लोमस साहू, तूकेंद्र साहू ,ललित साहू, धर्मेंद्र सेन, शंकर साहू, आदि उपस्थित थे।