
प्रतापपुर / प्रतापपुर विकासखंड मुख्यालय के करीब वर्ष 2012-13 में अधोसंरचना मद के तहत महिला समूह के उत्थान के लिए 14 दुकानों का 16.68 सोलह लाख अरसठ हजार रुपये के लागत से निर्माण किया गया था जो वर्ष 2014-15 बनकर पूरा हो गया था लेकिन आज सात वर्ष पुरा होने के बाद भी इसका आबंटन नही हुवा इन दुकानों मे महीला समुह अपने सुविधा अनुसार दुकानों का संचालन करती लेकिन जिला प्रशासन मे कई कलेक्टर आए और चले गए लेकिन इसका हल नही निकल पाया
महीला समूहों को दुकान आबंटन की प्रक्रिया भाजपा शासन मे एक दो बार किया गया लेकिन आबंटन की प्रक्रिया पुरी नही हो पाई बात करे दुकानों से प्राप्त राजस्व की तो अभी तक आबंटन होने से दुकानों बनाने मे जो खर्च हुवा है उसकी भरपाई कब की हो गई होती आखिर शासन की इतनी राशि खर्च कर बनाई गई दुकानों को आबंटित कयो नही की जा रही है इन दुकानों से जनपद को रुपये का फायदा तो नही हुवा लेकिन यहाँ पदस्थ पुर्व सीईवो मरम्मत के नाम पर लाखो रुपये निकाल कर हजम भी कर दिए इस सबंध मे जिला पंचायत सीईवो राहुल देव गुप्ता ने कहा की आप के माध्यम से जानकारी मिली रही है इसे तत्काल प्रक्रिया मे लेकर आबंटित किया जाऐगा