अंतरराज्यीय मानव तस्करी मामले में भाजपा के फाफाडीह मंडल की मंत्री गंगा पांडे गिरफ्तार,रायपुर के दुर्गानगर पंडरी से डोंगरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया ।

राजनांदगांव :- डोंगरगढ़ में पिछले दिनों हुए मानव तस्करी के मामले के खुलासे ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है…. वहीं मानव तस्करो कि लंबी चेन की पता साजी में पुलिस मुस्तैदी से लग हुई ह । जिसमें पुलिस को लगातार कामयाबी भी हासिल हो रही है…वहीं पुलिस द्वारा पीड़िता और आरोपियों कि हवाई जहाज की टिकट कराने वाली और उनको दिल्ली और उसके बाद हरियाणा साथ ले जाने वाली आरोपी महिला गंगा पाडे जो की रायपुर की निवासी है को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है…. वहीं थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि अभी इस मामले में और गिरफ्तारी भी हो सकती है जिसके लिए अलग अलग टीम बना कर जांच की जा रही हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय ने गंगा पांडे को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया हैै।
बीजेपी का कहना है कि पार्टी ऐसी किसी तरह की गतिविधियों का समर्थन नहीं करती है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि गंगा पांडेय जिला मंत्री के दायित्व पर काम करती थीं। मानव तस्करी में उनकी भूमिका सामने आई है। बीजेपी ऐसी किसी गतिविधियों का समर्थन नहीं करती। लिहाजा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उन्हें निष्कासित किया गया है।
।
पहले जीतते है भरोसा फिर…
यह पूरा गिरोह छत्तीसगढ़ से युवतियों और महिलाओं को अपना शिकार बनाते है। यह ऐसे लोगों की पहचान करते हैं जो आर्थिक रूप से थोड़े कमजोर और पारिवारिक परिस्थितियों से परेशान होते है। जिसके बाद पहले उन्हें यह अपना साथ देकर भरोसा जीते लेते है और बाद में फिर मौका पाकर इन्हें अपनी गिरफ्त में लेकर इनका सौदा करते है।