
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें उत्तर प्रदेश से प्लेन से लाकर राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां विशेषज्ञों की टीम उनकी सेहत की जांच कर रही है।(Bhupesh Baghel father health deteriorated)

बताया जा रहा है, नंद कुमार बघेल अपने सामाजिक संगठन के एक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में गए थे। वहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय स्तर पर जांच और इलाज के बाद उन्हें राहत नहीं मिल रही थी। उसके बाद उन्हें विमान से रायपुर लाया गया। वहां शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनके पेट में कुछ दिक्कत है।(Bhupesh Baghel father health deteriorated)
Read more: C.G. BREAKING : रायपुर रेलवे ट्रैक में मिला अज्ञात पुरुष का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका
डॉक्टरों की टीम अभी उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है। नंद कुमार बघेल 86-87 साल के हैं। इस उम्र में भी वे सामाजिक संगठनों के साथ सक्रिय हैं। वे पिछ़ड़ा वर्ग और बहुजन समाज के कई संगठनों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने मतदाता जागृति मंच नाम से एक संगठन बना रखा है। इसके लिए वे पूरे देश में जाते रहते हैं।(Bhupesh Baghel father health deteriorated)