बलौदाबाजार : कम्पनी में मिलेगा युवाओ को काम ,7 जून को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन , जाने प्रक्रिया

बलौदाबाजार, ; Balodabazar Placement Camp जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 7 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: बलौदाबाजार में 4 डिप्टी कलेक्टर के बदले प्रभार, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
इस कम्पनी में मिलेगा काम
उक्त प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेन्ट केम्प में नियोजक एल.आई.सी इंडिया रायपुर द्वारा अभिकर्ता के 20 पद,योग्यता 10वीं, उम्र 30 वर्ष से, कमिशन बेस पे वेतन प्रदाय किया जायेगा।
Balodabazar Placement Camp सुमित सैन्फेब इंडिया प्रा.लि. रायुपर द्वारा हेल्फर के 25 पद, योग्यता 12वीं, पास, उम्र 18 से 20 वर्ष, अनुभव 0 से 1 वर्ष, वेतन 8 हजार साथ ही पीएफ, ईएसआईसी भी प्रदाय किया जायेगा। कम्प्यूटर आपरेटर के 10 पद योग्यता 12वीं पास उम्र 18 से 30 वर्ष वेतन 7 हजार रूपये साथ ही पीएफ, ईएसआईसी भी प्रदाय किया जायेगा।
रहने,खाने की निःशुल्क सेवा कम्पनी द्वारा प्रदान किया जायेगा। समस्त पदों हेतु कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण, पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. +91-07727-299443 से सम्पर्क कर सकते है।