तमिल नाडु के Thanjavur से एक वीडियो सामने आया है. गर्मी में एक युवक चलती स्कूटी पर मग्घे-बाल्टी से नहा रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद अरुणाचलम नाम के युवक का पुलिस ने चालान काट दिया है. ट्रफिक पुलिस की तरफ से 2000 का चालान काटा गया. वीडियो बनाने वाले प्रसन्ना भी कार्रवाई के लपेटे में आ गए है (Young man bathed on a moving scooty)
दोपहिए पर नहाना, 2000 की चुंगी लगा गया.
तमिल नाडु के Thanjavur से एक वीडियो आया. गर्मी में एक युवक चलती स्कूटी पर मग्घे-बाल्टी से नहा रहा था. नहाकर गर्मियां कटें न कटें, अरुणाचलम नाम के युवक का 2000 का चालान कट गया. वीडियो बनाने वाले प्रसन्ना भी लपेटे में आए.
Input : Pramod… pic.twitter.com/sKRuzHPp8A
— The Lallantop (@TheLallantop) May 18, 2023
(Young man bathed on a moving scooty)