गर्लफ्रेंड- कुछ ऐसा कहो की मेरा दिल जोरो से धड़क जाए…जवाब सुनकर हंसी से लोटपोट हो जायेंगे आप

सास- जमाई राजा
अगले जन्म में आप क्या बनोगे?
जमाई- सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा.
सास- छिपकली क्यूं?
जमा-: क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत डरती है.
टीचर-सिगरेट पीना स्वास्थ के लिये हानिकारक है.
छात्र- तो आज कमरे मे सिगरेट जला कर रखूंगा…
सारे मच्छरों के फेंफड़े खराब कर दूंगा…
पत्नि बहुत समझदार होती हैं….
दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती है…
बल्कि घुमाकर कहती हैं…अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है….
बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है.
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
पत्नी-क्या गलतफलमी?
पति- यही, ”कि मैं सो रहा था”…
तब से वाकई में पति की नींद गायब है.
एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे…
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला…उसने कहा मुझे भी बिठा लो,
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा…देख ले,
वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है
टीचर- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
टीटू- जी सर….टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं
गर्लफ्रेंड- कुछ ऐसा कहो की मेरा दिल जोरो से धड़क जाए.
.लड़का- ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप…पीछे तेरा बाप खड़ा है.