
बिलासपुर: मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किसान परसदा में रहने वाले पोल्ट्री फार्म संचालक को चूजा भेजने का झांसा देकर 11 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मस्तूरी क्षेत्र के किसान परसदा में रहने वाले गौरीशंकर भास्कर पोल्ट्री फार्म संचालक हैं। वे गांव में ही भास्कर एग्रो सेंटर के नाम से मुर्गीपालन करते हैं।
वे झारखंड से चूजे मंगाकर पालते हैं। ज्यादा चूजे की जरूरत होने पर उन्होंने हरियाणा के करनाल जिला अंतर्गत मोरमाजरा में रहने वाले संजीत उर्फ संजू से मोबाइल पर संपर्क कर चूजा भेजने के लिए कहा। इसके लिए संजू ने पहले दो लाख रुपये भेजने के लिए कहा। बाकि की रकम चूजा पहुंचने पर ड्राइवर को देने की बात हुई। इस पर पोल्ट्री फार्म संचालक ने आनलाइन रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये मिलने के बाद संजू ने खाता होल्ड होने की बात कहते हुए दूसरे खाते में रुपये डालने के लिए कहा।
उसकी बातों में आकर पोल्ट्री फार्म संचालक ने अलग-अलग कर 11 लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद भी चूजे नहीं आने पर उन्हें धोखाधड़ी की आशंका हुई। बाद में जालसाज ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।