छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ जिले में कोंग्रेस बानी विजेता, लालजीत सिंह राठिया 10 हजार वोटों से जीते चुनाव

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है. इसी बीच धरमजयगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां धरमजयगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया 10 हजार वोटों से जीत गए है. इसके अलावा बीजेपी के तीन प्रत्याशियों ने चुनाव जीत लिया है. जिनमें पूर्व सीएम रमन सिंह ने राजनांदगाव, प्रबोध मिंज ने लुंड्रा और इंद्र कुमार साहू ने अभनपुर से जीत दर्ज की है. Congress became the winner
अब तक आए रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है, वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है. अबतक आए रुझानों में भाजपा 55 तो वहीं कांग्रेस 32 सीटों में बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP), कम्युनिस्ट पार्टी और बहुजन समाज पार्टी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
मतगणना के पहले अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए थे. जिसमें ज्यादातर एजेंसियों ने कांग्रेस को बहुमत की तरफ और भाजपा को बहुमत से कम सीटें दी थी, लेकिन एक ट्रेंड सभी में काॅमन दिखा. सभी ने भाजपा को पिछली बार से 20 से 25 सीटें प्लस दी और कांग्रेस को पिछली बार से 20 से 25 सीटें माइनस की थी जो की आज के रुझानों में अब तक स्पष्ट दिख रहा है. हालांकि अब तक जो नतीजे सामने आए है वो आखरी नतीजे नहीं है, इसके लिए शाम तक इंतज़ार करना होगा. Congress became the winner