अप्रैल में गर्मी का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने देश के 10 राज्यों में अगले 5 दिनों में हीटवेव की चेतावनी दी है. इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्य शामिल हैं. यह तो हुई देश की बात. दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जो सबसे ज्यादा गर्मी के लिए जानी जाती है. इसका नाम है डेथ वैली (Death Valley) यानी मौत की घाटी. यह अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में है, यहां गर्मी रिकॉर्ड बनाती है. जानिए, डेथ वैली से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डेथ वैली में तापमान 55 डिग्री तक पहुंच जाता है. इसलिए डेथ वैली उन जगहों में शामिल है जिसे दुनिया की सबसे गर्म जगह कहते हैं. यहां कहां है ‘मौत की घाटी’ जहां इतनी गर्मी पड़ती है कि लगता है अंगारे बरस रहे हैं?
इस घाटी का नाम डेथ वैली रखने की भी एक वजह रही है. दरअसल, 19वीं शताब्दी में सोने-चांदी की खदानों की खोज काफी की जाती थी. इस खोज के दौरान जब लोग इस घाटी से होकर गुजरते थे तो गर्मी के कारण उनकी मौत हो जाती थी. इसलिए इस जगह का नाम डेथ वैली रखा गया है.
यहां के ज्यादातर हिस्से में लाल पत्थर हैं जो गर्मी के असर को और बढ़ा देते हैं. इसके अलावा यहां सालाना बारिश बहुत कम होती है. यहां कई ऐसे इलाके हैं जहां 50 मिलीमीटर की बारिश भी नहीं होती. कुछ ऐसे इलाके भी हैं जहां बमुश्किल ही बारिश होती है. उत्तरी अमरीका की यह सबसे निचली जगह है जो दुनिया की सबसे गर्म और सूखे इलाके के तौर पर मशहूर है.के कई हिस्से में बोर्ड लगे हैं, जिसमें साफ लिखा है कि सुबह 10 बजे के बाद बाहर खुले में जाने से बचें. इसलिए दोपहर के समय यहां के लोग घर से बाहर निकलने से बचते हैं.
डेथ वैली के नेशनल पार्क में काम करने वाली ब्रैंडी स्टीवर्ट कहती हैं, यहां इतनी गर्मी पड़ती है कि लगता है मैं अपना सब्र खो दूंगी. घर से बाहर निकलने पर बाल सख्त हो जाते हैं. पसीना बहने से पहले ही भाप बनकर उड़ जाता है. मैं दुनिया के उन लोगों में से हूं जिसका घर दुनिया की सबसे ज्यादा गर्म जगह पर है.