रायपुर में बॉयफ्रेंड की मौत से दुखी गर्लफ्रेंड ने किया मरीन ड्राइव में सुसाइड, पढ़े यह पूरी खबर

कहते की प्यार एक ऐसी बीमारी हैं जिसका कोई ईलाज नहीं हैं, यह अधूरा एहसास हैं, जैसे चाबी के बिना ताला अधूरा हैं और सुई के बिना धागा ठीक उसी तरह एक प्रेमी के बिना एक प्रेमिका अधूरी हैं. ऐसा ही एक अधूरा प्यार वाला वारदात राजधानी से सामने आई हैं जहा पर प्रेमी की मौत से दुखी एक प्रेमिका ने मरीन ड्राइव तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका गांधी नगर की रहने वाली थी.(death of boyfriend in Raipur)
read also-बदली गई साप्ताहिक छुट्टी,अब सरकारी स्कूल के बच्चे sunday भी जायंगे स्कूल…
घटना की सूचना मिलने के बाद मृतिका के परिजन मौके पर पहुंचे हुये है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह की बताई जा रही है। शंकर नगर के गांधी नगर निवासी युवती तालाब में कुद गई। युवती को तालाब में कूदते लोगों ने देखा, जिसके बाद इसकी सूचना तेलीबांधा थाना पुलिस को दी। पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर युवती को गहरे पानी से बाहर निकाला गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया.(death of boyfriend in Raipur)
यहां पर उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा हैं कि युवती के प्रेमी की कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। प्रेमी की मौत से युवती काफी सदमे में थी। इधर पुलिस की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुत्री की मौत की खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है.