मध्यप्रदेश – मध्य प्रदेश के शाजापुर में जमीन पर दबंगों के कब्जे को लेकर एक बुजुर्ग की बेबसी सामने आई है। 80 वर्षीय बुजुर्ग डिप्टी कलेक्टर के पैरों में गिर मिन्नतें करने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि शाजापुर में डिप्टी कलेक्टर अजीत श्रीवास्तव की मौजूदगी में जनसुनवाई चल रही थी। 80 वर्षीय दलित बद्रीलाल भी अपनी पत्नी, बहू व पोतों के साथ जनसुनवाई में आए थे।
अचानक बद्रीलाल डिप्टी कलेक्टर के पैरों में गिर गए और कहने लगे कि ‘साहब! मैं परेशान हो गया हूं, मेरी जमीन दिला दो। आप मेरे जिले के भगवान हो। दबंगों ने मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया’
बावजूद इसके जिला प्रशासन उसकी सुनने के लिए तैयार नहीं। डिप्टी कलेक्टर जनसुनवाई में मीडियाकर्मियों पर भी भड़क उठे और उन्हें कवरेज करने से भी रोक दिया।
बता दें बद्रीलाल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वहीं, उनकी उम्र भी काफी हो चुकी है। वे प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं लेकिन प्रशासन कान बंद किए बैठा है।