अगर आप भी जाते है फेस मसाज करने तो हो जाये सावधान, थूक लगाकर सैलूनकर्मी मसाज करते आये नजर, देखे वीडियो…
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सैलून वाले ने युवक का मसाज करते दौरान थूक लगा रहा था. जब ग्राहक को शक हुआ तो उसने दुकान की सीसीटीवी कैमरा देखा. फुटेज देखकर युवक के होश उड़ गए. ग्राहक ने इसकी शिकायत थाने में की. पुलिस ने आरोपी सैलूनकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. सैलून का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पूरा मामला सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र का है. आशीष कुमार मसाज कराने के लिए मेंस सैलून में गया था. सैलून में मौजूद बारबर मो. ज़ैद थूक लगाकर मसाज कर रहा था. जब ग्राहक को शक हुआ तो उसने मसाज हो जाने के बाद सीसीटीवी की रिकॉर्ड को चेक किया तो नाई की करतूत सामने आई.
सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सैलून कर्मी ग्राहक के चेहरे पर थूक लगा रहा है. वीडियो देखने के बाद ग्राहक ने सैलून कर्मी के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
देखिए वीडियो-