CG NEWS: शासकीय स्कूल में आपत्तिजनक गाने में हो रहा था योगा, पढ़े पूरी खबर…

रायपुर: सरकारी स्कूल में शिक्षक बच्चों से ‘जीना हे त पीना हे’ गाने पर योग करा रहे है. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आज पूरे देश में योग दिवस मनाया जा रहा है. पूरे सोशल मीडिया में क्या बच्चे क्या बुढ़े सभी ने आज योग कर तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की है. READ ALSO :CG NEWS: आपके गाड़ी में नहीं लगे है अगर एचएसआरपी नंबर प्लेट, तो हो जाये सावधान, होगी चालानी कार्रवाई…
https://www.youtube.com/live/0_5aWv0xDRc?si=zGz8f6fUIFLIcrfE
इसी बीच राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर के एक शासकीय स्कूल का जो वीडियो योग करते हुए सामने आया है, वे बेहद आपत्तिजनक है. वो इसलिए क्योंकि बच्चों एक ऐसे गाने पर योग कराया जा रहा है, जिसके बोल है जीना हे त पीना हे… 24 इंच के सीना है… पईसा हे त आघू करिश्मा… पाछू करीना है… READ ALSO :CG NEWS: लड़कियां कर रही गांजा तस्करी, पुलिस ने मौके पर 2 युवतियों समेत 4 लोगो को किया गिरफ्तार…
बीईओ ने मीडिया से बातचीत में जांच करवाने की बता कही है…