अब टैक्सी में सफर करना महंगा-राजधानी में बढ़ेगा ऑटो रिक्शा का किराया,अब देने होंगे इतने पैसे
देश की राजधानी दिल्ली में ऑटोरिक्शा और टैक्सी में सफर करना महंगा पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में तिपहिया वाहन का किराया डेढ़ रुपये और टैक्सियों के लिए बेस फेयर में 15 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। इसको लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री ने भी मंजूरी दे दी है। वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार किराया बढाये जाने की योजना कर रही है.(Auto rickshaw and taxi fare will be expensive in Delhi)
बता दें कि सरकार ने दिल्ली सरकार ने अप्रैल में किराए पर विचार के लिए 13 सदस्यों की कमेटी का गठन किया था। समिति ने तिपहिया वाहनों के लिए किराए में प्रति किलोमीटर एक रुपये की बढ़ोतरी और टैक्सी के किराए में 60 फीसदी तक बढ़ोतरी की सिफारिश की थी.
अधिकारियों के मुताबिक ऑटो रिक्शा के लिए मीटर डाउन शुल्क पहले के 25 रुपये बेस फेयर से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रति किलोमीटर साढ़े 9 रुपये के बजाय 11 रुपये किराया वसूला जाएगा। इसी प्रकार टैक्सियों के लिए मीटर डाउन शुल्क अब 25 के बजाय 40 रुपये होगा.(Auto rickshaw and taxi fare will be expensive in Delhi)