‘हाय गर्मी’…. प्रदेश में सूर्य के तीखे तेवर, आसमान से बरस रहे आग, भिंड जिले में सर्वाधिक तापमान 45.3 डिग्री दर्ज हुआ
भोपाल – प्रदेश में सूर्य के तीखे तेवर लगातार देखने को मिल रहे हैं. पिछले कई दिनों से लगातार आसमान से आग बरस रही है. बीते 2 हफ्तों से प्रदेश में एक जैसा मौसम बना है. मौसम विभाग के अनुसार भिंड जिले में सर्वाधिक तापमान 45.3 डिग्री दर्ज हुआ है. कई शहरों में तापमान 44 डिग्री के करीब रह रहा है. राजगढ़ और नौगांव में पारा 44 के पार दर्ज हुआ. इसे साथ ही विभाग ने राज्य के कई जिलों को लू की चपेट में बताया है.
गर्मी और लू से राहत नहीं
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो से तीन दिनों में गर्मी और लू से राहत के आसार नहीं है. फिलहाल प्रदेशवासियों को गर्मी के तेवर यूं ही देखने पड़ेंगे. भिंड में पारा 45.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं अनूपपुर 44. 4, शिवपुरी 44. 3, अशोकनगर 44. 2, छतरपुर 44.2, खजुराहो 44. 2, भोपाल 42.5 डिग्री दर्ज हुआ है. कई राज्यों में अलग-अलग मौसम देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां तापमान में तेजी रिकॉर्ड की जा रही है. वहीं पूर्वी और दक्षिण राज्य में बारिश का अलर्ट भी बताया जा रहा है.
सीवियर लू का अलर्ट
मध्य प्रदेश में सुबह लगभग 10 बजे से ही तेज धूप देखी जा रही है. दिन में 11 बजे से 5 बजे तक धूप की तपिश लोगों को खासा परेशान कर रही है. एक दिन पहले भी मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में अगले दो दिन तक गर्मी से राहत नहीं मिलने की बात कही थी. कल मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम एवं राजगढ़ में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा था. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन छतरपुर, राजगढ़, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर एवं शाजापुर में सीवियर लू का अलर्ट जारी किया था. रीवा, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों के साथ ही भोपाल, धार, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, पन्ना, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी और जबलपुर जिलों में लू चलने की आशंका है।