बिहार से सेक्स रैकेट का बड़ा मामला सामने आया है। यहां देर रात होटल में दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। बिहार के भागलपुर में होटलों में सेक्स रैकेट चलता रहता है। इस बीच नवगछिया अनुमण्डल कार्यालय के करीब गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर गुरुवार को होटल राज पैलेस में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। यहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्त्व में गोपालपुर और नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर दो युवक और दो युवतियों को होटल के कमरे से आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया.(students studying were involved)
मिली जानकारी के अनुसार दो-तीन महीने से सूचना मिल रही थी कि होटल राज पैलेस में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है। जिसके बाद से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर होटल की निगरानी की जा रही थी। इसके बाद कल पक्की सूचना मिलने पर एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्त्व में की गई छापेमारी में होटल के अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में दो युवकों व दो कॉलेज की छात्राओं को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि सघन छापेमारी के दौरान होटल के मालिक, मैनेजर व कर्मियों व दोनों ग्राहकों सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया। जांच के लिए सभी छह लोगों का मोबाइल जब्त कर लिया गया है.
Read More-लड़की और लड़का यूनिफॉर्म में कर रहे थे kiss, शर्मिंदा होकर प्रशासन ने किया सस्पेंड विडीओ वायरल
दोनों छात्राओं से की जा रही पूछताछ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों युवकों और युवतियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। शुरूआती जांच में पाया गया कि एक युवक कुर्सेला थाना क्षेत्र के नवाबगंज व दूसरा कुर्सेला गांव का रहने वाला है। साथ ही एक छात्रा कुर्सेला की और दूसरी गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार की है। एक छात्रा बीएल सर्राफ महाविद्यालय और दूसरी छात्रा मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया की बताई जा रही है। दोनों छात्राओं को भी पूछताछ के लिए थाना लाया गया। उनके परिजनों को थाना बुलाया गया है.(students studying were involved)
आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवती
होटल में जिश्मफरोशी का कारोबार लगातार चलाया जा रहा था। इसकी सूचना आए दिन पुलिस को दी जाती थी। सूचना मिलने के फलस्वरुप गुरुवार को पुलिस ने चुपके से होटल में दबिश दी। इसके बाद वहां की स्थिति देखकर पुलिस वालों की आंखे फटी रह गई। बताया गया कि होटल के कमरे में दोनों युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये। फिलहाल चारों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है.