Son shot his mother-भांजी ने की प्रेमी संग भागकर शादी तो परवरिश पर ऊँगली उठाते हुए बेटे ने की माँ की हत्या

जिले के कुसुमार गांव में एक बेटे ने अपनी मां को गोली मारकर हत्या कर दी। भांजी द्वारा अपने प्रेमी के साथ शादी किए जाने से बेटा अपनी मां से नाराज चल रहा था। इसी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया.(Daughter shot har mother)
दरअसल जानकारी के अनुसार देहात थाना इलाके के कुसुमार गांव में रहने वाले लला चौहान की भांजी मोना ने पिछले दिनों घर से भाग कर अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली। लला चौहान इस बात से बहुत नाराज था। लला चौहान अपनी पसंद के लड़के से अपनी भांजी मोना की शादी करवाना चाहता था लेकिन मोना ने अपनी मर्जी से शादी कर ली.
READ ALSO-BREAKING: छत्तीसगढ़ में सेन्ट्रल GST की टीम ने दो कारोबारियों की घर में दी दबिश
इस बात को लेकर वह अपनी मां सरोज को अक्सर दोष देता रहता था। उसका कहना था कि मां ने भांजी की परवरिश ठीक से नहीं की और इसी वजह से उसने अपनी मनमानी करते हुए शादी कर ली.
मां को इस बात के लिए दोषी मानते हुए बेटे ने सोते ही मां को गोली दी। घायल सरोज को लेकर अन्य परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सरोज को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस अस्पताल पहुँच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.(Daughter shot har mother)
READ ALSO-छत्तीसगढ़ : इस यूनिवर्सिटी के 19 हजार छात्रों के रुकेंगे रिजल्ट, सामने आई ये बड़ी वजह