ब्लैक मनी वाला बैडरूम-IAS के करीबी CA के घर मिले 17 करोड़ रुपये,नोटों की गिनती के लिए मंगवानी पड़ी मशीने
black money bedroom मामला झारखंड का है. जहां खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल के तकरीबन 20 ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की गई. इस दौरान इन ठिकानों में से एक ठिकाने पर करीब 17 करोड़ का कैश बरामद हुआ है.
एक सीए (CA) के घर से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि यह सीए एक आईएएस आधिकारी पूजा सिंघल (IAS Puja Singhal) का करीबी है. यहां पांच-पांच सौ के नोटों की हजारों गड्डियां मिली है. सीनियर आईएएस अधिकारी हैं पूजा सिंघलसाथ ही दो हजार के नोटों के बंडल भी मिले हैं. इन नोटों की गिनती के लिए दो मशीनें मंगवानी पड़ी.
read also- नगर पंचायत खरौद रोड निर्माण में भारी भ्रष्टाचार ,पार्षद और ठेकेदार है मिलीभगत
क्या है पूरा मामला
black money bedroom बता दें कि ये पूरा मामला झारखंड का है. जहां खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल के तकरीबन 20 ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की गई. इस दौरान इन ठिकानों में से एक ठिकाने पर करीब 17 करोड़ का कैश बरामद हुआ है.IAS के करीबी CA के घर मिले 17 करोड़ रुपये ED की टीम ने छापेमारी के दौरान नोटों के खजाने का खुलासा किया, जिसके बाद सरकारी अधिकारियों के भ्रष्टाचार की कहानी एक बार जगजाहिर हो रही है.
read also- सीआरपीएफ बटालियन 217 मुख्यालय प्रांगण कोंटा में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन
अचल संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज बरामद
black money bedroom गौरलतब है कि इस छापेमारी में पूजा सिंघल की अचल संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज भी मिलने की बात मीडिया रिपोर्ट्स में कही गई है.नोटों की गिनती के लिए मंगवानी पड़ी मशीने हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. वहीं, माना जा रहा है कि पूजा सिंघल के पास अचल संपत्ति के तौर पर करोड़ो का खजाना हो सकता है.
read also-