आज से सात दिनों तक बंद रहेंगी सभी सरकारी स्कूल, यहाँ जानिए अहम वजह
हरिद्वार में सावन माह के पावन पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते है। जिसके मद्देनजर रखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारीक विजय शंकर ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों को 20 जुलाई से सात दिन के बंद करने का फैसला लिया है। इसके तहत स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र हरिद्वारा में 20-26 जुलाई के बीच बंद रहेंगे.(All government schools closed)
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि आदेश का पालन अनिवार्य है और पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में सोमवार से ही निजी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन सरकारी स्कूलों में अभी तक कोई तैयारी शुरू नहीं की गई है। इससे सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई कांवड़ यात्रा के बाद ही शुरू हो पाएगी.(All government schools closed)
बता दें कि सावन का महीना शुरू हो गया है और श्रद्धालुओं की कांवड़ यात्रा शुरु हो चुकी है। जिसमें श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इस कारण आवागमन के लिए सड़के बंद होने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा यह फैसला लिया गया है.