यह पहली बार है, जब AI One ने भारत से उत्तरी अमेरिका के लिए पीएम मोदी को लेकर नॉन-स्टॉप उड़ान भरी थी. इसे अब इंडिया वन भी कहा जा रहा है. इस अत्याधुनिक बोइंग 777 विमान ने नई दिल्ली के पालम हवाई अड्डे से वाशिंगटन के जॉइंट बेस एंड्रयूज के लिए सिर्फ 15.5 घंटे से कम वक्त लिया. ये तालिबान के शासन वाले अफगनिस्तान के ऊपर से नहीं उड़ी. इस एयर रूट के इस्तेमाल से सभी कमर्शियल फ्लाइट्स इस वक्त बच रही हैं.
एयर इंडिया ने बोइंग 777 को तीन साल पहले दो पैसेंजर फ्लाइट्स के रूप में अमेरिका भेजा गया था. इन विमानों को बाद में सैन्य सुरक्षा और संचार उपकरणों से अपग्रेड किए जाने के बाद VVIP इस्तेमाल के लिए रेट्रोफिट किया गया. इस वक्त एयर इंडिया के पायलट इन विमानों का संचालन करते हैं, हालांकि इंडियन एयर फोर्स के पायलट्स को भी इन VVIP फ्लाइट्स को उड़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.
इससे पहले बोइंग 747 जंबो जेट भरते थे उड़ान
इससे पहले एयर इंडिया के बोइंग 747 जंबो जेट जर्मनी होते हुए वन-स्टॉप उड़ान भरते थे. इस यात्रा में करीब 1 दिन का सयम लगता था, जिसमें स्टॉपओवर पर बिताया गया समय भी शामिल था. एआई जंबो को कमर्शियल इस्तेमाल से वीवीआई इस्तेमाल के लिए कन्वर्ट किया गया था. जिसमें स्लीपिंग एरिया बनाने के लिए सीटों को हटाया गया था. बोइंग 777 वीवीआईपी लंबी उड़ानों के लिए समर्पित है. केविन को विशाल अनुभव देने के लिए इसमें कोई ओवरहेड केबिन बैगेज नहीं दिया गया है.
वायरल हो गई थी पीएम मोदी की ये तस्वीर
पीएम मोदी ने बुधवार को बोइंग 777-337 विमान से अमेरिका के लिए उड़ान भरी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा जितनी चर्चा में है, उतनी ही लाइमलाइट उनकी इस तस्वीर ने लूटी. इस तस्वीर को खुद प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था. तस्वीर में पीएम मोदी बोइंग 777 विमान में कुछ फाइलें पढ़ते और डॉक्यूमेंट्स को देखते नजर आ रहे थे. अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा था, ” लंबी उड़ान का मतलब कुछ जरूरी पेपर्स और फाइल निपटाने का अवसर भी है.” पीएम के शेयर करते ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी छा गयी.