धर्मशाला: सलामी बल्लेबाज डाविड मलान की आक्रामक शतकीय पारी के बाद रीस टोपले की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने एकदिवसीय विश्व कप के एकतरफा मुकाबले में मंगलवार को यहां बांग्लादेश को 137 रन से शिकस्त दी. अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करने वाली इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मलान की 107 गेंद में 140 रन के दम पर नौ विकेट पर 364 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 48.2 ओवर में 227 पर समेट दिया.
मलान ने शतकीय पारी खेलने के साथ सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (52) और पूर्व कप्तान जो रूट (82) के साथ पहले और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारियां कर बड़े स्कोर की नींव रखी. बांग्लादेश के लिए महेदी हसन ने 71 रन पर चार जबकि शरीफुल इस्लाम ने 75 रन पर तीन विकेट लिये. बडे लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के लिए लिटन दास (76) और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (51) ही इंग्लैंड के गेंदबाजों का कुछ हद तक समाना कर सके.
इंग्लैंड के लिए रीस टोपले ने 43 रन पर चार जबकि क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिये. मार्क वुड, आदिल राशीद, लियाम लिविंगस्टोन और सैम कुरेन को एक-एक सफलता मिली बल्लेबाजी में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. टोपले ने अपने शुरुआती ओवर में लगातार गेंदों पर तंजिद हसन (एक) और नजमुल हुसैन शंटो (शून्य) को आउट किया.
इस गेंदबाज ने अपने तीसरे ओवर में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (एक) को बोल्ड किया मेहदी हसन मिराज (आठ) ने क्रिस वोक्स की गेंद पर चौके से खाता खोला लेकिन नौवें ओवर में इस गेंदबाज की बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा कर विकेटकीपर को कैच दे बैठे जिससे टीम ने नौवें ओवर में 49 रन पर चार विकेट गंवा दिये.
विकेटों के इस पतझड़ के बीच सलामी बल्लेबाजी लिटन दास ने बेखौफ बल्लेबाजी की. उन्होंने पारी के शुरूआती ओवर में वोक्स के खिलाफ हैट्रिक चौका जड़ अपने आक्रामक तेवर दिखाये. उन्हें विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम का अच्छा साथ मिला. लिटन ने टोपले की गेंद पर पारी का पहला छक्का जड़ने के बाद 11वें ओवर में सैम कुरेन का चौके से स्वागत किया. इसी ओवर में उन्होंने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
मुशफिकुर ने भी 19वें ओवर में सैम कुरेन के खिलाफ दो चौके जड़े जिससे बांग्लादेश ने रनों का शतक पूरा किया. लिटन ने आदिल राशिद के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन 21वें ओवर में अपने दूसरे स्पैल की गेंदबाजी के लिए आये वोक्स ने विकेट के पीछे कप्तान बटलर के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया.
लिटन और मुशफिकुर की पांचवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी टूटने के साथ ही बांग्लादेश की उम्मीदें भी टूट गयी. मुशफिकुर और तौहिद हृदय के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम के संघर्ष को 49वें ओवर तक खींचने में सफल रहे. मुशफिकुर ने 30वें ओवर में राशिद के खिलाफ एक रन के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में टोपले उन्हें अपना चौथा शिकार बनाकर छठे विकेट के लिए हृदय के साथ उनकी 43 रन की साझेदारी को तोड़ा.
हृदय 61 गेंद में 39 रन बनाकर लिविंगस्टोन का शिकार बने जबकि राशिद ने महेदी हसन (14) को बोल्ड कर बांग्लादेश को आठवां झटका दिया. इससे पहले मलान ने 107 गेंद की पारी में 16 चौके और पांच छक्के लगाने के अलावा बेयरस्टॉ के साथ पहले विकेट के लिए 107 गेंद में 115 रन जोड़े. इस साझेदारी को शाकिब (52 रन पर एक विकेट) ने बेयरस्टॉ को आउट कर तोड़ा. बेयरस्टॉ ने 59 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके लगाये. मलान को इसके बाद 68 गेंद की पारी में एक छक्का और आठ चौके जड़ने वाले रूट का अच्छा साथ मिला दोनों ने दूसरे विकेट के लिए महज 117 गेंद में 151 रन जोड़े.
इंग्लैंड की टीम एक समय 400 रन की ओर बढ़ रही थी लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में अच्छी वापसी की. टीम ने आखिरी 12.4 ओवर में 98 रन के अंदर नौ विकेट चटकाये. बायें हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल ने अपने दूसरे स्पैल में धीमी गेंदों का शानदार मिश्रण किया. उन्हें दूसरे छोर से ऑफ स्पिनर महेदी का अच्छा साथ मिला.
जब तक मलान क्रीज पर थे तब तक बांग्लादेश के गेंदबाजों की एक ना चली. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस बल्लेबाज ने महज 23वें वनडे में करियर का छठा शतक जड़ दिया. उन्होंने पिछली चार पारियों में 96, 127, 14 और 140 रन का स्कोर बनाया हैं. मलान ने अनुभवी मुस्ताफिजूर रहमान (बिना किसी सफलता के 70 रन) के खिलाफ दो छक्के जड़ कर अपने आक्रामक तेवर दिखाये.
शाकिब ने बेयरस्टॉ को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलायी लेकिन रूट ने क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद आक्रामक रुख अख्तियार कर मलान का बेहतरीन तरीके से साथ दिया. मलान ने इस दौरान बांग्लादेश के पिछले मैच के नायक मेहदी हसन मिराज के ओवर में लगातार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके जड़कर रनगति को तेज की.
मलान को लेग साइड का मजबूत खिलाड़ी माना जाता है लेकिन उन्होंने इस पारी में ऑफ साइड में ज्यादा चौके जड़े. नैर्सिगक शॉट खेलने के लिए जाने जाने वाले रूट ने भी इस दौरान रचनात्मक शॉट लगाये. उन्होंने मुस्ताफिजूर की गेंद पर शानदार ‘रैंप शॉट’ की मदद से चार रन बटोरे.
मलान और बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन महेदी की फिरकी को पढ़ने में नाकाम रहे और बोल्ड हो गये. रूट भी इसके बाद शरीफुल की धीमी गेंद पर मुस्ताफिजूर को कैच थमा बैठे. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर इंग्लैंड को 364 रन तक रोक दिया.