नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में मैच खेला जाएगा. भारत को हराकर साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगा. दक्षिण अफ्रीका ने 7 में से 6 मैच जीते हैं जबकि भारत ने अपने सातों मैच जीते हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका भारत के विजय रथ को रोकना चाहेगा. विराट कोहली का आज 35वां जन्मदिन है. उनके पास शतक जड़ इसे खास बनाने का मौका होगा. वो अगर शतक लगा लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
इस विश्व कप में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 428, 311, 399, 382 और 357 रन बनाए हैं. यानी 5 बार 300 प्लस का आंकड़ा पार किया है और हर बार अफ्रीकी टीम ने 100 रन से अधिक से जीत दर्ज की है. यानी उसकी गेंदबाजी भी अच्छी है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के पास सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि वो इस विश्व कप में चौके-छक्कों की बरसात कर रहे अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोकें.
दूसरी तरफ, भारत ने रनचेज करते हुए 7 में 5 मैच जीते हैं. भारत ने दो ही मैच में पहले बैटिंग की है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर कोलकाता में रोहित शर्मा टॉस जीतते हैं तो क्या करते हैं? इस पर सबकी नजर रहेगी. इस मैच में भारत की 5 गेंदबाजों वाली रणनीति का भी असल इम्तिहान होगा. हार्दिक पंड्या विश्व कप से बाहर हो गए हैं. भारत के पास अपने प्लेइंग-11 में छठे गेंदबाज का विकल्प नहीं है और मैच से पहले टेम्बा बावुमा कह चुके हैं कि हम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.
कोलकाता में दिन के वक्त तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है और शाम को ये लुढ़ककर 22 डिग्री हो सकता है. यानी शाम के वक्त ओस का असर हो सकता है. यानी बाद में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा. ऐसे में टॉस की अहम भूमिका होगी. यहां अब तक हुए मैच में स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. स्पिन गेंदबाज ज्यादा किफायती साबित हुए हैं और एक मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.
भारत की संभावित प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, तबरेज शम्सी/गेराल्ड कोएट्जी.