
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के संभावित प्रत्याशी की सूची वायरल होने के बाद से पार्टी में घमासान मची हुई है। दरअसल सूत्रों की माने तो बीते दिन रायपुर ग्रामीण के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के पास नंदे साहू के समर्थन पहुंचे। जिसके बाद किसी तरह अरुण साव ने उन्हे समझा बुझाकर वापस भेजा।
अरुण साव से कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि हमें पैराशूट प्रत्याशी नहीं चाहिए। हालांकि संगठन के नेताओं ने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। वहीं सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को भी टिकट दिया जाता है तो हम सभी मेहनत करेंगे।