
महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर सरकारी दफ्तरों में 5 दिनों तक कामकाज ठप्प रहेंगे। अधिकारी व कर्मचारी फेडरेसन के आंदोलन आज 25 जुलाई से जिले के समस्त सरकारी शिक्षक और अधिकारी हड़ताल पर जा रहे हैं। आंदोलन के पहले दिन सभी शिक्षक भगवान शिव पर जलाभिषेक कर आंदोलन का आगाज करेंगे.(Work stopped in government)
Read more-विश्व हिंदू परिषद के सम्मेलन में शामिल होंगे RSS चीफ मोहन भागवत, प्रशिक्षण वर्ग को करेंगे संबोधित
दरअसल यह हड़ताल छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में महंगाई भत्ता बढ़ाने और 7वें वेतनमान में गृहभाड़ा भत्ता को लेकर किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि प्रांतीय निर्देशानुसार दो सूत्रीय मांग पूरा 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता व 7वें वेतनमान में गृहभाड़ा भत्ता को लेकर आज से समस्त शिक्षक 5 दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे.(Work stopped in government)
आपको बता दें कि इस बढ़ती महंगाई में सरकार कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही है। संगठन द्वारा विभिन्न माध्यमों से बार बार महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग की गई। लेकिन सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। अंतत: समस्त सरकारी शिक्षकों को अपनी मांगो को लेकर हड़ताल में जाना पड़ रहा है.(Work stopped in government)