रायपुर। धरसींवा सीट पर 40 हजार वोटों से अनुज शर्मा ने जीत हासिल कर लिया है. बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ट्वीटर पर लिखा, मां-बाबूजी के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से 8वी बार पुनः रायपुर दक्षिण की जनता-जनार्दन की सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है। Won the elections for the 8th time
इस जीत में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगियों, मित्रों का अमूल्य योगदान है। निश्चित ही उनका प्रेम, साथ सदैव बना रहेगा।
इस जीत पर आप सभी को बधाई। बता दें कि रायपुर जिले में कांग्रेस की करारी हार हुई है. भाजपा ने सभी 7 सीटों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया है. रायपुर उत्तर, दक्षिण, पश्चिण्म, रायपुर ग्रामीण, धरसींवा, अभनपुर, आरंग में भाजपा ने जीत हासिल की है. हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा बाकी है.Won the elections for the 8th time