दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ पिछले 84 दिनों से अपनी 1 सूत्रीय मांग अनुकंपा नियुक्ति को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर तथा सिटी कोतवाली द्वारा महिलाओं को नोटिस भी जारी की गई है जिसमे लिखा गया है कि महिलाओं द्वारा 20 अक्टूबर 2022 से लगातार बिना किसी प्रशासनिक वैध अनुमति के थाना कोतवाली स्थित धरना स्थल बूढ़ा तालाब रायपुर के पास धरना प्रदर्शन के साथ-साथ अनशन व भूख हड़ताल किया जा रहा है.
Read More: BREAKING: देखिए 10वीं-12वीं के एग्जाम की पूरी डेटशीट, 16 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम
CG Government notice:इस दौरान आपके द्वारा समय-समय पर रैली निकालकर शासन प्रशासन के विरुद्ध अनर्गल नारेबाजी बयान बाजी की गई है आपकी संघ की रैली के दौरान बूढ़ा तालाब में कूदकर आत्महत्या जैसे प्रयास भी किए गए थे जिसे रहने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में उपस्थित महिला बल द्वारा रोका गया जिससे अनावश्यक रूप से कानून व्यवस्था जैसी स्थिति निर्मित हुई है आपको इस संबंध मैं नोटिस देकर अनुमति के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर आपके द्वारा किसी प्रकार का अनुमति एक किए हैं.
Read More: किसानों की बल्ले-बल्ले, अब मंडियों में नहीं देना होगा इस चीज का पैसा, यहां की सरकार ने किया ऐलान
CG Government notice:इस प्रकार जिला प्रशासन के बगैर अनुमति के बाद भी अवहेलना करते हुए लगातार धरना प्रदर्शन अनशन भूख हड़ताल जैसे प्रदर्शन किए जा रहे हैं जिस से लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो रही है साथ ही आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस प्रकार का नोटिस दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ की महिलाओं को पुलिस कर्मियों द्वारा दिया जा रहा है और उन्हें वहां से तत्काल प्रभाव में हटने के लिए बाध्य किया जा रहा है.